तैलिक साहू महासभा का वार्षिक सम्मेलन 12 जनवरी को
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का वार्षिक सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 12 जनवरी रविवार साकची बारी मैदान क्लब हाउस मैं होगा,इस संबंध में रविवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से साहू समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव पप्पू साहू जिला वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह राहुल जिला सचिव अशोक साव सुदामा साव जुगसलाई थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र साहू बागबेड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, एमजीएम थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयांडीह नंद नगर क्षेत्रीय अध्यक्ष सागर साहू आदि मौजूद थे।