राजद ने बेहतर स्ट्राइक रेट से जीते चारों सीटें, महागठबंधन सरकार सभी वादों को करेगी पूरा: संजय प्रसाद यादव

राजद ने बेहतर स्ट्राइक रेट से जीते चारों सीटें, महागठबंधन सरकार सभी वादों को करेगी पूरा: संजय प्रसाद यादव

buzz4ai

झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का बेहतर प्रदर्शन हुआ है। राजद के चारों विधायकों ने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जीत हासिल की है। हालांकि दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वहां भी जीत हार का अंतर काफी कम था. आगामी 5 साल महागठबंधन सरकार के लिए उपलब्धियो से भरा होगा। यह बातें गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव ने जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से कहीं।

ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माता के श्राद्ध क्रम में शामिल होने से पूर्व जमशेदपुर परिसदन पहुंचे गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव का राजद प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम सह प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने अपने बीते कार्यकाल में आमजनों से जुड़े विकास के कार्यों को पूरा किया। जिसका नतीजा है कि दोबारा महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ गठित हुई है। इन्होंने दावा किया कि इन 5 सालों में सरकार अपने सभी घोषणाएं एवं वादों को पूरा करेगी। वही मंत्री पद मिलने के संबंध में पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि राजद के नवनिर्वाचित सभी विधायक मंत्री पद की रेस में हैं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय महागठबंधन के शीर्ष नेता एवं पार्टी आलाकमान को लेना है।

झारखंड में नफरत की राजनीति को जनता ने ठुकराया: अब्दुल बारी सिद्दीकी

प्रेस वार्ता में मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि झारखंड में इस बार भाजपा ने नफरत ,घृणा और भय की राजनीति करने का प्रयास किया। जिसे झारखंड की जनता ने ठुकरा दिया। दूसरी तरफ महागठबंधन ने भाईचारे के साथ शोषित पीड़ितों को एकजुट करने का नारा दिया जिसका नतीजा रहा की पूर्ण बहुमत से सरकार गठित हुई। एक सवाल के जवाब में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बिहार में आगामी होने वाले चुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इस मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, देव प्रकाश, मंजू शाह, ललन यादव, सुभाष यादव, कृष्ण यादव, उदित यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, बैजू यादव, संतोष कुमार सिंह, अजय यादव, संतोष यादव, श्रीराम यादव, वीरेंद्र यादव, राजेश यादव,रजीउल्लाह खान, नूरजमा खान, हरि बालक राम,बलदेव मेहरा, विनोद कुमार यादव, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, सुचिता बारिक आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This