राहगीरों को लूटने से पहले दो अपराधी गिरफ्तार, MADE IN USA लिखा पिस्टल समेत कट्टा व गोली बरामद।
रांची : राहगीरों को लूटने से पहले दो अपराधियों को बेड़ो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बेड़ो थाना क्षेत्र के जहानाबाज निवासी राम उरांव और धीरज उरांव उर्फ रवि उरांव के नाम शामिल हैं. आरोपी के पास से “AUTOMATIC PISTOL MADE IN USA” लिखा एक पिस्टल, लकड़ी का बट वाला एक पिस्टल, ‘KF 15 9mm 21 छः गोली, एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है।