आखिरकार एनिमल सेक्टर हाउस क्यों नहीं बन सकता। करनदीप सिंह
जमशेदपुर. कल जो बर्मामाइन्स थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल के पास जो घटना घटी थी उसके संबंध में समाजसेवी करनदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है उन्होंने बताया है की शहर में इससे पहले भी साँड़ के हमले से साकची में दो लोगों की मौत हो गई थी और कल की जो घटना है वह बहुत दर्दनाक है जो जुगसलाई का रहने वाला निशांत नमक छात्र को साँड़ ने अपना दोनों सिंह घुस कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही निशांत को जांघ में गंभीर रूप से चोट लगी है
वही करनदीप सिंह ने बताया की लोग भगवान भरोसे सड़क पर है आखिरकार एनिमल सेक्टर हाउस क्यों नहीं बन सकता जो सड़क में घूमते आवारा पशुओं को उस हाउस में रखा जाए और इसकी सुरक्षा की किसकी जिम्मेदारी है ?
और बताया की टेल्को क्षेत्र के मनिफीट बाजार में भी दो साँड़ है जो बाजार में भारी आतंक मचाते हैं और पगले हुए रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की है की सड़क पर चलते समय अपनी सावधानी बरतें।