पोस्टल बैलेट से मतदान के पहले दिन 121 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

एसडीओ, धालभूम कार्यालय मतदान केन्द्र में 88 तथा आईटीडीए कार्यालय मतदान केन्द्र में 33 लोगों ने किया मतदान
एसडीओ, धालभूम कार्यालय मतदान केन्द्र में 88 तथा आईटीडीए कार्यालय मतदान केन्द्र में 33 लोगों ने किया मतदान

buzz4ai

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, सुचारू मतदान संपन्न कराने को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
——————————

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाता तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाता जिनके लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है उनके मतदान के लिए बनाये गए अलग-अलग मतदान केन्द्र में पहले दिन कुल 121 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया । इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाताओं (Voter on Election Duty) के लिए एसडीओ कार्यालय धालभूम में बनाये गए मतदान केन्द्र में पलामू संसदीय क्षेत्र के 47 तथा लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के 41 मतदाताओं ने मतदान किया । वहीं आवश्यक सेवाओं(Essential Services) के मतदाताओं के लिए आईटीडीए कार्यालय में बनाये गए मतदान केन्द्र में सिंहभूम के 31, लोहरदगा के 1 तथा पलामू संसदीय क्षेत्र के 1 मतदाता ने मतदान किया । मतदान के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने दोनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर, शेड निर्माण, पेयजल, शौचालय, बूथ को आकर्षक बनाने आदि को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होने कहा कि 06-10 मई तक संचालित मतदान प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक संपन्न करायें, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This