प्रकाशनार्थ: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिरसानगर में चलाया सम्पर्क, समस्या व समाधान अभियान.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को बिरसानगर जोन न – 3 बी ब्लॉक अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सम्पर्क, समस्या व समाधान अभियान चलाया. इस दौरान श्री राय ने क्षेत्र की जनता से संवाद कर उनके क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का अवलोकन किया तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया. जनता ने गर्मी मे बार बार बिजली कटौती की समस्या बताई तो श्री राय की तुरंत विद्युत विभाग के SDO से बात कर 100 केबी को बदलकर 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया. वही दुसरी ओर इलाके में छोटे पुल से लोगों को आने जाने की कठिनाई को देखते हुए नए पुल निर्माण कराने पर भी विचार किया गया. फिलहाल बड़े नाले पर गार्डवाल बनाने का सुझाव दिया गया. मोके पर विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह, जिला मंत्री विकाश गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया,मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, काशीनाथ प्रधान, सीखेर राव, सरस्वती खामरी, अजय कुमार, राहुल सिन्हा, संजय कालिंदी, मोनी नाग, रेशमा सोय एवं बस्ती वासी उपस्थित थे.

buzz4ai

जमशेदपुरः भारत का मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साकची स्थित आमबगान मैदान, जमशेदपुर में दिनांक 08 मई 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। मेले का उद्घाटन 08 मई 2024 को संध्या 7ः15 बजे जुना अखाड़ा पारडीह काली मंदिर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन देते हुए फन वर्ल्ड के आयोजक श्री चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस वर्ष कई नये तरह के स्टॉल एवं मनोरंजन के नये-नये साधन उपलब्ध होंगे। जिसमें शहर में पहली बार अंडर वाटर एक्युरियम देखने को मिलेगा। पूनः उन्होंने कहा कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन हेतु जो झुले लगाये जा रहें हैं उनमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, आदि लगया जा रहा है। इसके साथ ही बड़ों (वयस्क) को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बिजली झूला उपलब्ध होंगे जो जमशेदपुर शहर में हमेशा से मांग रही है। इसके अतिरिक्त मेले में हेन्डलूम एवं हेन्डी क्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानों के अलावा हैंडलुम के साड़ी, बेड शीट, नाईटी के परिधान विभिन्न राज्यों से आये मनमोहक रंगों एवं डिजाईनों में उपलब्ध होंगे जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी एवं कीमत काफी प्रतिस्पर्द्धात्मक होंगी। कहने का तातपर्य यह है कि गर्मी की छुट्टीयों में बच्चों के साथ-साथ व्यस्क भी खरीददारी करने के पश्चात् जायकेदार नाश्ते एवं विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक खरीददारी से वैसे कुशल एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों के सम्मुहों द्वारा बनाये गये उत्पाद से उनके रोजगार को भी बल मिलेगा। कहने का तातपर्य यह है कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक एैसा समुह है जो बेरोजगारों को रोजगार का एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है एवं देश के तरक्की में अपना अदृश्य योगदान करता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड गर्मी की इस मौसम में परिवार के साथ मनोरंजन का एक अवसर प्रदान करता है जिसका जमशेदपुर एवं आस-पास के निवासी साल भर से इस आयोजन का इंतेजार करते हैं।

उक्त संवाददाता सम्मेलन में मेले के आयोजक श्री चन्द्रशेखर पर्वत के अलावा शत्रुघन गिरी, एडवोकेट समरेन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, कौशल किशोर पर्वत एवं अलमगीर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This