चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सडक दुर्घटना में हुई मौत

रांची: रांची के रातू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जानकारी के अनुसार, सुबह 5.45 बजे पिकअप वैन जेएच 01ईई 1383 बाइक को बचाने के लिए डिवाइडर पार कर बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. दो महिलाओं 55 वर्षीय कमला देवी, पति रामचन्द्र यादव, कौशल्या देवी, 55 वर्षीय यदुनंदन प्रसाद और 9 वर्षीय आराध्या कुमारी, पिता विनोद साहू, निवासी ओमनगर चटकपुर की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हो गये. . घायल

buzz4ai

घायलों को रिम्स भेजा गया हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं 55 वर्षीय कमला देवी, पति नंदू साव, निक्की कुमारी, 22 वर्षीय पिता नंदू साव को रिम्स भेजा गया है. जबकि रंजना कुमारी, सुषमा देवी, रूना देवी, प्रियंका देवी, कार्तिक, अभिमन्यु का इलाज सीएचसी में चल रहा है। वैन में सवार सभी लोग छठ पूजा के लिए जा रहे थे. सभी लोग उगते सूर्य को अर्घ्य देने और छठ पूजा करने के लिए छोटी पिकअप वैन से रतौना चटकपुर से रातू तालाब जा रहे थे. गाड़ी काठीटांड़ स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची तभी यह हादसा हो गया. बाइक को बचाने के चक्कर में वैन बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि छठ घाट अर्घ्य देने जा रही पिकअप वैन बाइक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पार कर बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।