बोकारो : एक ओर बोकारो पुलिस एक के बाद एक मामले का उद्भेदन कर वाहवाही बटोर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस को चोरों से लगातार चुनौती मिलने का सिलसिला जारी है. हरला थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 9 सी, स्ट्रीट 29, क्वार्टर संख्या 1152 में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आवास में गृहस्वामी सहित अन्य सो रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान करीब दो-ढ़ाई का जेवरात सहित करीब 25 हजार रुपए कैश चोरी गया. घटना के संबंध में थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है.
घटना को ऐसे दिया अंजाम
गृहस्वामी दिलीप चौहान ने बताया कि सेक्टर फोर में लेपटॉप व कंप्यूटर रिपेयरिंग का दुकान चलाते हैं. रात को वे एक कमरे में तथा पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो गए. अल सुबह करीब साढ़े तीन-चार बजे पत्नी ने हल्ला मचाना शुरू किया. आनन-फानन में आंखें खुली तो पत्नी ने आवास में किसी चोर के होने की बात कही. इधर-उधर खोजने पर कोई नहीं मिला. कमरे का जायजा लिया तो अलमारी और उसके अंदर का लॉकर खुला पाया, जिसमें रखे जेवरात और नगदी गायब मिला. इस भागदौड़ में चोरों द्वारा अलमारी खोलने के लिए इस्तेमाल की गई, मास्टर की हमारे आवास में ही छूट गई. बताया कि चोर संभवतः बालकनी से क्वार्टर में प्रवेश किया.