लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देशन पर लोकतंत्र के पर्व में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी सुनिश्चित करने के तदर्थ 52.चाईबासा(अ.ज.जा) विधानसभा क्षेत्र के हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कोचड़ा पंचायत के डेयापोसी गांव में मतदाता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा ग्राम वासियों को मताधिकार के प्रयोग की महत्ता तथा इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं को साझा किया गया। स्थानीय पदाधिकारी द्वारा विशेष कर महिला वर्ग को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्हें बताया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में डाले गए प्रत्येक वोट की गिनती होती है और आपका एक वोट लोकतंत्र को सुदृढ़ बनता है। ग्रामीणों को जिला अंतर्गत मतदान के लिए निर्धारित तिथि 13 मई 2024 के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा यह अपील किया गया कि सभी मतदाता इस दिन अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाएं और अपने एक वोट से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना सहयोग दें।