जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा को मार्च शुक्रवार सुबह बुलेट सवार ने धक्का दे दिया, जिससे छात्रा घायल हो गयी. घायल छात्रा मुस्कान कुमारी (18) को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार सुबह 6.15 बजे की है. छात्रा के पिता ने बताया कि वे बारीडीह बस्ती निराला पथ के रहने वाले है. रोज की तरफ मुस्कान अपनी तीन सहेलियों के साथ आदिवासी स्कूल सीतारामडेरा जा रही थी.
तभी पीछे से आ रही बुलेट सवार ने छात्रा को धक्का मार दिया, जिससे छात्रा घायल हो गयी. सहेलियों ने बताया कि बुलेट सवार मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी, जिसके बाद मुस्कान को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुस्कान का हाथ टूट गया है और उसके सिर में गंभीर चोटें आयी है.