टाटा बक्सर ट्रेन परिचालन शुरू होना गौरव की बात – अप्पू तिवारी

टाटा बक्सर ट्रेन परिचालन शुरू होना गौरव की बात – अप्पू तिवारी

buzz4ai

भोजपुरी नव चेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की टाटा बक्सर रेल परिचालन शुरू करने की मांग बहुत पुरानी है और शुरू होना गर्व की बात है , क्योंकि टाटा से बक्सर जाने वाली रेल सेवा शुरू होने से बक्सर ,बलिया, आरा, गोरखपुर और देवरिया तक के लोगो को राहत मिलेगी क्योंकि उस क्षेत्र के बहुआयत लोग इस लौह नगरी में निवास करते है और उन लोगो का जाने आने का मार्ग सिर्फ बस सेवा ही रहा और बस से सड़क मार्ग में कभी कभार सड़क जाम होने की स्थिति में लोग तय समय पर अपने घर के किसी न किसी मांगलिक कार्यक्रम में नही पहुंच पाते थे, खासकर मजदूर वर्ग के लोगो में ज्यादा खुशियां होगी , इसके लिए देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के प्रति भोजपुरीया समाज आभार व्यक्त करता है और भोजपुरी नव चेतना मंच उम्मीद करती है की जल्द से जल्द इसका लाभ उक्त क्षेत्र के लोगो को मिले ताकि पर्व त्यौहार के साथ साथ मांगलिक कार्य भी शुरू हो गए है अगर रेल सेवा शुरू होता है तो बक्सर के साथ साथ जमशेदपुर के सभी भोजपुरिया समाज के लिए भी गौरव की बात होगी ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This