जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किया स्थल निरीक्षण, डिस्पैच सेंटर, वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष को लेकर की गहन समीक्षा
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन तथा समुचित व्यवस्था के लिए वैकल्पिक स्थानों का किया आकलन
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल और उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने आज लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के सुव्यवसथित संचालन के लिए मतदान अधिकारियों को दिए जाने वाली चुनाव सामग्री, डिस्पैच सेंटर, मतदान कर्मियों के लिए वाहन स्टैंड, चुनाव सामग्री रिसीविंग सेंटर और स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष निर्धारण के निमित्त कोपेराटिव कॉलेज, एक्सएलआरआई, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारिओं ने इन सभी स्थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान दौरान ईआरओ/एईआरओ और विधानसभा वार मतगणना के लिए लगाए जाने वाले टेबल, मतगणना स्थल, एजेंट की एंट्री, मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा का मतगणना कक्ष कहां बनेगा इसकी भी समीक्षा की तथा जगह का चयन के संबंध में विचार विमर्श किया। इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने उपर्युक्त परिसरों में सभी आवश्यक केन्द्रों के गठन एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संभावित व्यवस्थाओं की जांच की और समस्त विकल्पों की समीक्षा किया। इस क्रम में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निरीक्षण किए गए स्थलों का आकलन किया गया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।