केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाडा का आयोजन आयकर विभाग जमशेदपुर दद्वारा दिनांक 16/01/2024 से 31/01/2024 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी अधिकारीयों तथा कर्मचारियों ने आनलाइन स्वच्छता प्रतिज्ञा दिनांक 16/01/2024 को लिया ।
इस कड़ी में स्थानीय गणमान व्यक्तित्वों के प्रतिनिधि के रूप में श्री हरभजन सिंह, पूर्व ओलंपियन को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रण दिया गया। श्री हरभजन सिंह ने अपने सन्देश में स्वच्छता के महत्व पर बल दिया और इसे विभाग की प्रगति का मूल बताया ।
इस कार्यक्रम को आगे बढाते हुए दिनांक 29/01/2024 को आयकर विभाग जमशेदपुर के अपने विभिन्न कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसके तहत फलदार वृक्ष लगाए गए ।
स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग की तरफ से डोभो डैम क्षेत्र में बृहद सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अभियान के तहत अनुपयोगी कागज और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का निष्पादन निविदा द्वारा किया गया, जिसके उपरान्त 800 वर्ग फुट आफिस स्पेस मुक्त हुआ तथा 70,000/- रुपये के राजस्व की प्राप्ति भी हुई। इसी क्रम में सभी कार्यालयों में नित्य सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ ही कार्यालय के आस पास के भी स्थानों की सफाई की जा रही है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्री शिशिर धमीजा, भा. रा. से., प्रधान आयकर आयुक्त जमशेदपुर तथा श्रीमति एन हेमलता, भा. रा. से, अपर आयकर आयुक्त ने किया। इसमें श्री बिजय कुमार, आयकर अधिकारी (मु.) व अन्य अधिकारीयों तथा सभी कर्मचारी गणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री शिशिर धमीजा, भा. रा. से., प्रधान आयकर आयुक्त जमशेदपुर ने अपने सन्देश में स्वच्छता पर जोर दिया तथा इस संकल्प को दोहराया कि हम अपने घर और कार्यालय में स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा दें एवं सुनिश्चित करें कि हमारे कार्यालय स्वच्छ रहे और सभी करदाताओं को बेहतरीन सुविधा प्रदान करें ।