रांची : वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन रेस है. राजधानी रांची में विधि व्यवस्था को लेकर 29 जनवरी से अगले आदेश तक 14 डीएसपी की तैनाती की गई है. सभी डीएसपी को अलग-अलग स्पॉट पर डिप्यूट किया गया है. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा के आग्रह पर डीजीपी ने यह आदेश जारी किया है.
रांची SSP के आग्रह पर डीजीपी (झारखंड) ने अनूप कुमार, ओम प्रकाश (रांची), मनोज कुमार (टाटीसिल्वे, रांची), हेलन सोय, तारामणि बारला, सुमन गिनी नाग, परवेज आलम (डीएसपी, होटवार), कमलेश सिंह, राधा प्रेम किशोर, अजय केरकेट्टा, वेंकटेश्वर रमण (विशेष शाखा) और तौकीर आलम, संदीप कुमार गुप्ता, राज किशोर (अपराध अनुसंधान) को रांची में प्रतिनियुक्त किया है.
बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री के खिलाफ जारी ईडी की कार्रवाई के दौरान विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के देखते हुए रांची की सुरक्षा कड़ी की गई है. वहीं, ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन कर 27-31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहने के बाद झामुमो समर्थक और कार्यकर्ताओं ने रविवार (28 जनवरी) को मोरहाबादी से राजभवन तक मार्च निकाला था. सोमवार (29 जनवरी) को भी दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में ईडी अधिकारियों के पहुंचने की खबर पर झामुमो समर्थक रांची में जुटने लगे.
31 जनवरी को ED कार्यालय जाएंगे सीएम हेमंत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के समन पर सीएम सचिवालय के तरफ से ED को एक मेल भेजा गया है. जिसमें बताया गया है कि 31 जनवरी को 1:00 बजे मुख्यमंत्री ED दफ्तर पहुंचेंगे.ED के तरफ से बताया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें एक मेल मिला है. जिसमें सीएम 31 जनवरी को जांच में शामिल होंगे,ऐसा लिखा गया है. ED के मुताबिक आज की रेड्स जमीन घोटाले में फ्रेश इनपुट्स को लेकर चल रही है. ED को फ्रेश इनपुट पर सीएम का स्टेटमेंट लेना था. लेकिन सीएम ED को नही मिल सके है.