बस में हुए लूटकांड मामले में चार गिरफ्तार

रांची: 16 जनवरी को दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह में शिवम की बस में डकैती हुई थी. इस लूट में तीन सब्जी व्यापारियों पर हमला कर करीब 18 लाख रुपये लूट लिये गये थे. अब इस मामले का खुलासा रांची पुलिस ने कर दिया है. खुलासा हुआ है कि इस पूरी घटना में सब्जी कारोबारी के ड्राइवर ने ही साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

buzz4ai

हमने आपको बताया था कि 16 जनवरी को कोलकाता से रांची जा रही बस में डकैती हुई थी. अपराधियों ने हथियार के बल पर पूरी बस को अपने कब्जे में लेकर इस घटना को अंजाम दिया. अपराधी पहले से ही बस में बैठे थे. जैसे ही बस दशम थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह पहुंची, लूटपाट शुरू हो गयी. इस दौरान अपराधियों ने तीन सब्जी व्यवसायियों से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में शहजान अंसारी, शमीम अंसारी, जबीउल्लाह मियां उर्फ जबीउल्लाह और इफ्तेखार आलम उर्फ रॉबर्ट शामिल हैं. जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड है. इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से 11.61 लाख रुपये, 18 जिंदा गोलियां और कई अन्य सामान भी बरामद किया है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This