हिस्ट्रीशीटर का आतंक तो देखिए…बाइक रैली को बनाया निशाना, मचा हड़कंप

कानपुर: पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आया बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने पुरानी रंजिश में रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया। झगड़े में एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। चार लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले हिस्ट्रीशीटर साथियों समेत भाग निकला। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। इसमें रैली में शामिल युवक पथराव होने पर बाइक मोड़कर जाते दिख रहे हैं। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

buzz4ai

जरौली फेज वन निवासी आलोक कुमार अपना दल एस के नगर महासचिव हैं। उनके मुताबिक, रविवार को कार्यकर्ताओं संग बाइक व कारों से संदेश यात्रा निकाल किदवईनगर स्थित पार्टी कार्यालय जा रहे थे। रैली बर्रा सी ब्लॉक पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा गाली-गलौज कर पथराव किया। रैली में भगदड़ मच गई। हिस्ट्रीशीटर ने बर्रा 7 के पास घेर कर रॉड से हमला कर दिया। 12 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सर्वेश शुक्ला, आर्यन कटियार समेत 4 लोग घायल हो गए। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व साथियों पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया।

बर्रा के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बीते 24 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग बर्र के लैटिन कॉलोनी के पास बिजली कारीगर को लोहे की रॉड से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेजा था। अजय ठाकुर की उम्र 32 वर्ष है। उस पर गैंगस्टर भी लगा है। क्षेत्र में हनक बनाने को वह कभी चर्चित नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल करता है, तो कभी कोर्ट में पेशी के दौरान वीडियो बनवाता है। बर्रा के बिजली कारीगर को मरणासन्न किया। युवक को 32 टांके आए थे। वह पांच दिन पहले जमानत पर बाहर आया था।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This