भारतीय महिला हॉकी टीम ओलिंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जाने से चुकी.. डेड एंड में जर्मनी ने शूट आउट गोलकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में जर्मनी और अमेरिका का मुकाबला होगा साथ ही दोनों पेरिस ओलम्पिक के लिए टिकट पक्का कर लिया.
वहीं भारत के पास सिर्फ एक मौका है पेरिस ओलिंपिक में जाने का.. आज के तीसरे नंबर में जगह बनाने के लिए जापान को हराना होगा तभी पेरिस ओलिंपिक का टिकट मिलेगा. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी भी मैच देखने पहुंचे और खिलाड़ियों को सपोर्ट भी किया.