Shri Ganga Nagar : विकसित भारत संकल्प यात्रा का श्रीगंगानगर में आगाज जिला कलक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया वैन रवाना`

श्रीगंगानगर । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजना संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का गुरूवार को श्रीगंगानगर में आगाज हुआ। जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने नगरपरिषद क्षेत्र में आयोजित शिविरों के लिये नेहरू पार्क और जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविरों के लिये जिला परिषद परिसर से वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा चुके लाभार्थियों और अब तक इन योजनाओं से वंचित लोगों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा सेतु का काम करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्मिक शिविरों में आने वाले पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करें। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री अजय दावड़ा, श्री सीताराम बिश्नोई, श्री प्रेम चुघ सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलवाई गई, जिसमें उपस्थितजनों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया।

buzz4ai

इसी तरह जिला परिषद सभागार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृदुल सिंह द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविरों के लिये वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री रमेश मदान, श्री विक्रम जोरा, श्री कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पश्चात सादुलशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अलीपुरा में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर श्री अंशदीप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री मृदुल सिंह, श्री बलदेव सिंह बराड़ सहित अन्य अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलवाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पदमपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्री बिजेन्द्र सिंह, तहसीलदार पूनम कंवर, सरपंच श्री राकेश गोरा, श्री लेखराज खत्री सहित अन्य मौजूद रहे। आयोजित शिविरों में आमजन ने पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर पंजीकरण करवाया। मौके पर अधिकारियों द्वारा आमजन से अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने के लिये पंजीकरण करवाने का आह्वान किया गया।
वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय का रिकॉर्ड किया गया संदेश का प्रसारण, विकसित भारत का संकल्प वीडियो का प्रसारण, प्रारम्भिक फिल्मों का प्रसारण ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘ योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।

शिविरों में विभिन्न योजनाओं का होगा प्रचार उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार किया जायेगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, स्टेंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिये अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, आरसीएसः उड़ान, वंदे भारत और अमृत भारत स्टेशन योजना का प्रचार किया जायेगा।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाईजर्स योजना का प्रचार किया जायेगा। (फोटो सहित)

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This