बहराइच। जिले के मोतीपुर और विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में रात में सड़क दुर्घटनाएं हुईं। दो युवाओं की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मोतीपुर थाना क्षेत्र के मक्कापुरवा गांव निवासी मुखराज का पुत्र नीरज (19) अपनी रिश्तेदारी में बाइक से जा रहा था। बुधवार की शाम 10 बजे वह अपने गांव लौटा. नानपारा लखमीपुर मार्ग पर गायहाट चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मुख्य निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उधर, विशेश्वरगंज थाने के रनियापुर गोबरही गांव निवासी बाबूलाल तिवारी का बेटा पवन तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी (28) रात में उनके घर आया। थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गयी. इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक सूरज राणा को फोन किया गया तो उनका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा था. उसे कोई फ़ोन नंबर नहीं मिला.