Jharkhand : अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी से पूछताछ आज, पेशी पर संशय बरकरार

रांची : अवैध खनन के मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को आज ईडी के समक्ष पेश होना है. 3 जनवरी को छापेमारी के बाद साहिबगंज के डीसी को आज, गुरूवार को उपस्थिति का समन भेजा गया था. लेकिन 9 जनवरी को कैबिनेट के फैसले के बाद इस मामले में संशय बराकरार है कि साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव एजेंसी के समक्ष उपस्थित होंगे या नही! वहीं, जेल में बंद प्रेम प्रकाश के सहयोग के तौर पर चिहि्नत जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को भी ईडी ने आज उपस्थिति का समन दिया था.

buzz4ai

बता दें, 3 जनवरी को अवैध खनन मामले में ईडी ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनमें पप्पू यादव का ठिकाना भी शामिल था. पप्पू यादव का देवघर में आवास है, जहां ईडी की टीम ने तलाशी ली थी. ईडी को जानकारी मिली है कि पप्पू यादव ने साहिबगंज में अवैध पत्थर खनन से बड़े पैमाने पर काला धन एकत्रित कर निवेश भी किया है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This