Shri Ganga Nagar : जिला कलक्टर ने सादुलशहर पंचायत समिति में की जनसुनवाई अधिकारियों को दिये प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने गुरूवार को सादुलशहर पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित कर आमजन को राहत दी जाये।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर द्वारा प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया को देखा गया। उन्होंने सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा प्रकरण निस्तारण की प्रक्रिया देखते हुए निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण एवं पारदर्शी सुशासन की मंशा से ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। इनके माध्यम से समस्याओं को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आमजन को राहत दी जाये। इस अवसर पर सादुलशहर एसडीएम श्री योगेश देवल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। (फोटो सहित)

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This