झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड समिति की अगुवाई में बैठक रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार जी उपस्थित थे , बैठक में झामुमो संगठन की मजबूती, बूथ समिति का गठन कर सूची लाना, प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल और 20 कंबल की सूची बनाकर लाना , अन्य अन्य बातें पर चर्चा किया गया जिसमें झामुमो प्रखंड अध्यक्ष श्री बहादुर किस्कू , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन , युवा नेता सूरज गौड़, मनोज नहा, पप्पू उपाध्याय, नीता सरकार, द्रोपती मुंडा, 55 पंचायत के झामुमो पंचायत अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के अलावे पार्टी के पदाधिकारी , नेतागण, कार्यकर्ता उपस्थित हुए