Delhi : राजधानी के कई इलाकों में नहीं होगी जलापूर्ति, पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत

दिल्ली। नांगलोई जल शोधक संयंत्र से जुड़े इलाकों में बृहस्पतिवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। दरअसल मुनक नहर से संयंत्र में कच्चा पानी पहुंचाने वाली पाइप लाइन में कराला गांव में लीकेज हो गई है। इसे बृहस्पतिवार को सही किया जाएगा।

buzz4ai

दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार बृहस्पतिवार को नांगलोई व मुंडका के अलावा उनके आसपास की कालोनियों, हिरन कुदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहोला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन व उसके आसपास बसी कालोनी, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा, मित्राऊं, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, छावला, बडूसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलझुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला खुर्द, मुंढ़ेला कलां, बाकरगढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आदि गांवों व काॅलोनियों में पानी नहीं आएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This