जमशेदपुर कॉइन क्लब की ओर से आज बंगाल क्लब के प्रेक्षा गृह में सिक्का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बंगाल से आए कई सिक्का के संग्रह करने वालों का प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसमें मुगल काल से लेकर मध्यकाल और प्राचीन काल साथ ही साथ वर्तमान काल के भी सिक्को और नोटों का प्रदर्शन किया गया है । प्रदर्शनी में उन सिक्को का भी और नोटों का प्रदर्शन किया गया है ।जिसमें मुगल काल से और मुस्लिम शासको द्वारा जो रुपए और सिक्के चलाए जाते थे, उसकी भी प्रदर्शनी की गई है। कॉइन क्लब के सचिव सी.बाबूराव ने बताया कि हैदराबाद के निजाम से लेकर के ब्रिटिश काल तक के सिक्को के बारे में सभी आम जनता को जानकारी होनी चाहिए कि उसे काल में किस प्रकार से नोट और सिक्कों को बनाए जाते थे ।और किस प्रकार से इनका इस्तेमाल किया जाता था। बंगाल से आए देव कुमार ने बताया कि bite……