रांची: झारखंड में नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.वहीं मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों में रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी व अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है.
राजधानी में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक रांची और आसपास के इलाकों का न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. वहीं आज (5 जनवरी) और कल (6 जनवरी) को हल्की बारिश के बाद बादल छाए रहने की संभावना है.
राज्य के इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने के आसार है.वहीं कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है. आज यानि 5 जनवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, आदि जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद 7 और 8 जनवरी को सुबह में कोहरा छाया रहेगा.
इन जिलों में वज्रपात की आशंका
मौसम केंद्र के अनुसार वज्रपात को लेकर कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में वज्रपात होने की संभावना है. जिसे देखते हुए लोगों को चेतावनी दी गई है.