22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर परिसर में होगा भव्य दीपोत्स्व कार्यक्रम. बिड़ला मंदिर में 18,000 स्क्वेयर फीट से अधिक बड़ी प्रुभ श्री राम के चित्र की रंगोली बनाने का कार्य आज प्रारंभ हुआ.
जमशेदपुर। केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर परिसर में 18000 स्क्वेयर फीट से अधिक बड़ी प्रभु श्रीराम के चित्र की रंगोली बनाने का कार्य आज प्रारंभ हो गया. विदित हो की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसी के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के निर्माणाधीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में यह रंगोली बनाई जा रही है.
जिसके लिए कारपेट बिछाया जा चुका है अब इसपर चौक से रंगोली तैयार की जाएगी. रंगोली आर्टिस्ट विवेक मिश्रा द्वारा बनाई जा रही है. इससे पहले श्री मिश्रा द्वारा प्रुभ श्री राम की भव्य रंगोली 3000 स्क्वेयर फीट में बिष्टुपुर के राम मंदिर मे बनाई गई थी. इन्होने इस इस शुभ कार्य की आज शुरुआत की है और 22 जनवरी को इस रंगोली को एलइडी स्क्रीन पर ड्रोन के माध्यम से सबको दिखाया जाएगा. उसी दिन संध्या को 11000 दियों से दीपोत्स्व कार्यक्रम का आयोजन होगा. संध्या बेला पर पावन भजनों से मंदिर परिसर गुंजायमान होगा.
मंदिर को भिन्न-भिन्न प्रकार की आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा. पूरे बिड़ला मंदिर को सीसीटीवी की निगरानी मे रखा गया है.
कार्यक्रम मे सुबोध श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, अमित शर्मा,कुलविंदर सिंह पन्नू,राजेश कुमार,मंजू सिंह,असीम पाठक, अनिकेत सावरकर, सुशील खड़का, राघवेंद्र प्रताप सिंह, काकुली मुख़र्जी, निशांत सिंह, कामेश्वर निशाद, दशरथी चौधरी,विनोद शर्मा, अशोक कुमार,अमित कुमार,राकेश सिंह, मनीष साहू, दीपक माहाराना,आशीष दत्ता,डी मणि सहित अन्य उपस्थित थे.