जमशेदपुर के सबसे सुदूर और पहाड़ी इलाके के रहने वाले सबर परिवार जो इन दिनों अपनी जान इस कपकपी ठंड से बचने के लिये आग के सहारे काटते थे , ऐसे परिवारों के बीच कंबल देकर कुछ राहत पहुंचाने का काम किया है । पटमदा प्रखंड के बांधतोलिया सबर परिवारों के बीच पहुंच कर कंबल बंटे । आपको बता दे कि बांधतोलिया सबर बस्ती मे करीबन 60 परिवार रहते है और सभी को कंबल देने का काम किया है ।
इस सबर बस्ती मे रहने वाले सबर परिवार बताते है कि वे ठंड से बचने के लिये रातभर आग के सहारे रात काटते थे , लेकिन कंबल मिलने पर कुछ राहत मिली है । अबतक ना ही सरकार की ओर से इन्हे कोई कंबल दिये गये और ना ही किसी जन प्रतिनिधि के माध्यम से कोई सूध लिया गया था ।
पूर्व कमिश्नर सह भाजपा नेता विजय सिंह सबर बस्ती के अलावे आदिवासी बस्ती मे भी जरूरत मंदो के बीच कंबल बांटे है ।