जमशेदपुर के पूर्व कमिश्नर विजय सिंह ने सुदूर ग्रामीण इलाके मे सबर परिवारों के बीच कंबल वितरण

जमशेदपुर के सबसे सुदूर और पहाड़ी इलाके के रहने वाले सबर परिवार जो इन दिनों अपनी जान इस कपकपी ठंड से बचने के लिये आग के सहारे काटते थे , ऐसे परिवारों के बीच कंबल देकर कुछ राहत पहुंचाने का काम किया है । पटमदा प्रखंड के बांधतोलिया सबर परिवारों के बीच पहुंच कर कंबल बंटे । आपको बता दे कि बांधतोलिया सबर बस्ती मे करीबन 60 परिवार रहते है और सभी को कंबल देने का काम किया है ।

buzz4ai

इस सबर बस्ती मे रहने वाले सबर परिवार बताते है कि वे ठंड से बचने के लिये रातभर आग के सहारे रात काटते थे , लेकिन कंबल मिलने पर कुछ राहत मिली है । अबतक‌‌‌ ना ही सरकार की ओर से इन्हे कोई कंबल दिये गये और ना ही किसी जन प्रतिनिधि के माध्यम से कोई सूध लिया गया था ।

पूर्व कमिश्नर सह भाजपा नेता विजय सिंह सबर बस्ती के अलावे आदिवासी बस्ती मे भी जरूरत मंदो के बीच कंबल बांटे है ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This