नौकरानी प्रेमलता उर्फ निक्की द्वारा पैसे चोरी करने के आरोप

वादी सन्नी कौड़ा, उम्र-37 वर्ष, पे०-सुनील कुमार कौड़ा, सा०- वाटिका ग्रीन सिटी,H–2/51 मानगो डिमना रोड थाना ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभूम के लिखित आवेदन के आधार पर मानगो (ओलिडीह ओ०पी०)थाना कांड संख्या–02/2024, दिनांक- 01/01/2024, धारा-381
भा. द. वि. के अंतर्गत वादी के नौकरानी प्रेमलता उर्फ निक्की द्वारा पैसे चोरी करने के आरोप में कांड अंकित किया गया।
अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर प्रासंगिक कांड के प्राथमिक महिला अभियुक्त प्रेमलता कुमारी उर्फ निक्की, उम्र- 19 वर्ष, पे०-ललन ठाकुर, सा०- साधु कॉलोनी डिमना बस्ती थाना ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम , को गिरफ्तार किया गया।तथा इनके स्वीकारोक्ति बयान/निशानदेही पर कांड में चोरी की गई कुल 49000 रूपये की बरामदगी की गई है। तथा आज दिनांक 03/01/2024 को उपरोक्त महिला गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अतः श्रीमान को सादर सुचनार्थ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This