वरीय पुलिस अधीक्षक, के द्वारा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण की उपस्थिति में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम आयोजन कर गालूडीह थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती झाटी झरना ग्राम के जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाटी झरना के विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सामग्री वितरण किया गया।