Shri Ganga Nagar : करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 मतदान एवं मतगणना दिवस के अवसर

श्रीगंगानगर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीकरणपुर में सूखा दिवस रहेगा। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के परिपेक्ष में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानों के अनुसरण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीकरणपुर में सूखा दिवस घोषित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा करणपुर व उसके 3 किलोमीटर परिधि में 3 जनवरी 2024 को सायंकाल से 5 जनवरी 2024 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा।

buzz4ai

पुनर्मतदान की स्थिति में भी पुनर्मतदान की घोषणा से पुनर्मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र, केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार 8 जनवरी 2024 मतगणना दिवस के अवसर पर भी निर्वाचन क्षेत्र करणपुर में सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा ने बताया कि करणपुर क्षेत्र की समस्त आबकारी दुकानात को पूर्ण रूप से बंद रखने एवं निर्वाचन क्षेत्र के 3 किलोमीटर की परिधि में सूखा दिवस की पालना के लिये 5 अधिकारियों की टीमें लगाई गई है, जो आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करेंगे।
———

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This