रांची। झारखंड में होमगार्ड में बहाली कराने वाले सिंडिकेट सक्रिय है. झारखंड का स्थानीय निवासी नहीं होने के बावजूद फर्जी कागजात के आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर उनको होमगार्ड में बहाल कराया जा रहा है. रांची और धनबाद जिला के होमगार्ड बहाली में ऐसा ही मामला देखने को मिला है. गौरतलब है कि धनबाद जिला में होमगार्ड बहाली के लिए वर्ष 2017 में विज्ञापन निकला था. इस बहाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सरकार ने धनबाद बहाली को रद्द कर दिया था. इसके अलावा रांची जिला में होमगार्ड बहाली के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन निकला था
इस बहाली में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के शिकायत मिलने पर पूर्व डीजी एम. बी राव ने बहाली को रद्द करने की अनुशंसा गृह विभाग से की थी. इस पर गृह विभाग ने समीक्षा करते हुए नगड़ी व इटकी प्रखंड की मेधा सूची को रद्द करते हुए नये सिरे से मेधा सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया था. एक बार से गड़बड़ी एवं अनियमिता का मामला सामने आया. इस बार होमगार्ड विभाग द्वारा तीन मार्च से रांची जिला के नवचयनित अभ्यर्थी को बुनियादी प्रशिक्षण में भेजने का आदेश दिया गया है. बुनियादी प्रशिक्षण में भेजने के लिए शहरी अभ्यर्थियों की जो सूची प्रकाशित की गयी है.
फर्जी कागजात के आधार पर स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर होमगार्ड में भरे थे फॉर्म
अभ्यर्थियों की जो सूची प्रकाशित की गयी है, उसमें वैसे लोगों का नाम अंकित है जो कि झारखंड के रहने वाले नहीं है. इन लोगों ने फर्जी कागजात के आधार पर स्थानीय प्रमाण पत्र बनाकर होमगार्ड का फॉर्म भरा था. उदाहरण के रूप रांची जिला के बुनियादी प्रशिक्षण में भेजे जाने वाली सूची में ऐसे अभ्यर्थी का नाम है, जिसका धनबाद जिला के मेधा सूची में भी नाम प्रकाशित हुआ था. कुछ ऐसे अभ्यर्थियों का नाम बुनियादी प्रशिक्षण में दर्ज है, जिन्होंने अपना स्थायी पता बिहार का दर्शाया है.
दो रोल नंबर का स्थायी व वर्तमान पता सामान
नवनीत शर्मा, पिता- राम कुमार शर्मा का नाम धनबाद एवं रांची जिला के मेधा सूची में प्रकाशित हुआ था. इसने रांची जिला के मेधा सूची (आवासीय प्रमाण पत्र) में स्थाई एवं वर्तमान पता- इंद्रपुरी रोड नं-1 हेहल सुखदेव बताया है. जबकि धनबाद जिला के मेधा सूची (आवासीय प्रमाण पत्र) में स्थाई एवं वर्तमान पता – हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद बताया है. रांची जिला के शहरी सूची में नवनीत शर्मा का रोल नंबर 745 है. वहीं धनबाद जिला के मेधा सुची में इसका रोल नंबर 1122 था. रवि रंजन कुमार (रोल नंबर 633) पिता राम एकबाल शर्मा, वर्तमान पता -अपर बाजार, पोस्ट- जी.पी.ओ., थाना- कोतवाली, जिला-रांची, स्थायी पता- गांव- सुपटा, थाना- मऊ , पोस्ट- टेकारी, थाना-गया, बिहार है. वहींं आलोक कुमार (रोल नंबर 634), पिता -सुनील शर्मा, स्थायी पता- अपर बाजार, पोस्ट- जी.पी.ओ., थाना-कोतवाली, जिला रांची, वर्तमान पता – गांव- सुपटा ,थाना- मऊ , पोस्ट- टेकारी ,थाना- गया, बिहार है. रोल नंबर 633 और 634 के वर्तमान और स्थायी पता को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि दोनों अभ्यार्थी बिहार के रहने वाले हैं. एक अभ्यर्थियों ने स्थायी पता तो एक अभ्यार्थी ने वर्तमान पता बिहार का दर्शाया है. दोनों का पता एक ही है.