Shri Ganga Nagar : करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 मतदान उपरांत चुनाव सामग्री संग्रहण व्यवस्था

श्रीगंगानगर । करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के दौरान 5 जनवरी 2024 को मतदान के पश्चात चुनाव सामग्री संग्रहण व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 करणपुर में 5 जनवरी को मतदान समाप्ति के पश्चात समस्त मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो आब्जर्वर, सेफ कस्टडी में मतदान में प्रयुक्त सील्ड ईवीएम, सील्ड लिफाफे, अनसील्ड लिफाफे व अन्य चुनाव सामग्री संग्रहण व्यवस्था निर्धारित स्थल से डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में निर्धारित काउंटर्स पर जमा करवानी होगी।

buzz4ai

मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन क्षेत्र के आरओ को निर्वाचन में प्रयुक्त ईवीएम, चुनाव पेपर्स, चुनाव संबंधी अन्य सामग्री का संग्रहण मतगणना स्थल तक सुरक्षित परिवहन में निर्धारित रूट के अनुसार भिजवाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। आरओ करणपुर का यह उतरदायित्व होगा कि वे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके चुनाव एजेंट्स को अग्रिम तौर पर निर्वाचन में प्रयुक्त ईवीएम मशीन, चुनाव पेपर व अन्य सामग्री निर्धारित संग्रहण स्थल तक परिवहन व्यवस्था व रूट चार्ट के संबंध में सूचित करेंगे, जिससे अभ्यर्थी या उनके एजेंट स्वयं के वाहनों में मतदान दलों का अनुगमन कर सके। निर्वाचन सामग्री वाले वाहन में उम्मीदवार या उनके एजेंट को बैठने की अनुमति नहीं होगी।

संग्रहण व्यवस्था के लिये पर्याप्त काउंटर बनाये गये है। आदर्श रूप से 20 बूथों के लिये एक काउंटर बनाया जायेगा। भीड़ व लम्बी लाईन में लगने से बचने के लिये टोकन व्यवस्था करवाई जायेगी। टेंट में प्रवेश के साथ ही पहला टोकन काउंटर होगा, जहां टोकन प्राप्त कर नम्बर के आधार पर मतदान सामग्री जमा करवायेंगे। टेंट में हेल्प डेस्क के अलावा सेक्टर अधिकारी व माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्ट जमा करवाने के लिये आरओ द्वारा अलग से टेबल व स्टाफ लगाया जायेगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This