चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित नवनिर्मित स्वर्वेद मंदिर में नए साल के पहले दिन सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे। •
मार्कंडेय महादेव और स्वर्वेद महामंदिर में उमड़ा जनसैलाब
हिन्दुस्तान
चौबेपुर। नए साल के पहले दिन सोमवार को मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लोग अपने परिवार के मंगल की कामना करते रहे। गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, चन्दौली, देवरिया, भदोही आदि जनपदों से पहुंचे लोगों में मार्कंडेय घाट से लेकर संगम घाट तक बना पाथवे आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पर भी पर्यटकों की भीड लगी रही। लोग परिवार व बच्चों संग यहां पर पत्थर से बने ऋषि ऋषिकाएं एवं हाथी के साथ बने अन्य कलाकृतियों को देखकर मंत्र मुग्ध हो रहे थे।