उज्जैन : कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कुशलपुरा में रहने वाला जयंत पिता महेश सूर्यवंशी (22) इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। देर रात परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा और उतारने के बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गये, जहां से देर रात शव जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस को दी गई सूचना
जयंत ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कि इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। वही रात डेढ़ बजे के लगभग नीलगंगा थाना क्षेत्र के नेहरूनगर में भी रतनलाल पिता हीरालाल धवन ने घर में फांसी लगा ली। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उसे लटका देखा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के बाद देर रात शव जिला अस्पताल लेकर पहुंची। संभावना जताई गई है कि आर्थिक परेशानी के चलते रतनलाल ने मौत को गले लगाया है।