15 करोड़ की कार चोरी का वीडियो, एक्सपर्ट चोरों को तलाश रही पुलिस

ब्रिटेन। कार्स की कीमत किसी से छिपी नहीं है और उसकी चाबी को भी लोग संभालकर रखते हैं. लेकिन जब चोर एंटीने को ही चाबी बना लें, तब आप क्या करेंगे? दरअसल, हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने एंटीना को कार की चाबी बनाया और 15 करोड़ रुपये की Rolls Royce को चोरी कर ली.दरअसल, वीडियो में दिखाई गई इस चोरी को चोरों ने 30 सेकेंड में अंजाम दिया. इसकी वजह से बहुत से लोग हैरान हैं. इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोरों ने एंटीना से कार चोरी कर ली.

buzz4ai

यह हाईटेक चोरी ब्रिटेन के एवले में हुई है. जहां हुड्डी पहने हुए दो चोर नज़र आते हैं. इसमें एक चोर एंटीना लिए हुए हैं और दूसरा कार के अंदर बैठा है. एंटीना लेकर चोर गेट से कार की तरफ कदम बढ़ाता है. कुछ सेकेंड के अंदर कार स्टार्ट हो जाती है. इसके बाद वे कार लेकर भाग जाते हैं.

इस कार चोरी में चोरों ने Keyless चाबी का इस्तेमाल किया, जो आजकल कई कारों में फीचर आता है. दरअसल, इसमें कार्स का एडवांस कंप्यूटर सिस्टम Key Fob से कम्यूनिकेट करता है. जब भी चाबी कार के अंदर या कार के आसपास होती है, तो वह Key Fob को डिटेक्ट करता है. इसके बाद कार को अनलॉक और स्टार्ट करने का ऑप्शन देता है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This