चेहरा धोने के लिए उबटन का इस्तेमाल करें फेसवॉश का नहीं, दाग-धब्बों के साथ झुर्रियां भी खत्म होंगी

लगभग हर कोई हर सुबह अपने चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करता है। लेकिन कोई भी वॉशबेसिन आपकी त्वचा को चमकदार और चमकदार नहीं बनाता है। अगर आप अपनी त्वचा को चमकदार और चमकदार बनाना चाहते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपने चेहरे पर महीन रेखाओं और झुर्रियों को रोकना चाहते हैं, तो रोजाना इस पेस्ट से अपनी त्वचा को साफ करें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद फर्क नजर आने लगेगा।

buzz4ai

एक्सपर्ट ने बताया खास उबटन
स्किन एजिंग रोकने के साथ ही ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए इस खास उबटन को बनाने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं। जिसके लिए कुल पांच चीजों की जरूरत होगी।
ओट्स
मसूर की दाल का पाउडर
गुलाब की सूखी पत्तियों का पाउडर
हल्दी पाउडर
दही
कैसे बनाएं उबटन
-होममेड उबटन बनाने के लिए ओट्स को लें। साथ में मसूर की दाल का पाउडर, हल्दी पाउडर को मिक्स कर लें।
-अब गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को लेकर उसका पाउडर तैयार करें। ध्यान रहे कि इस पाउडर को घर पर ही बनाएं।
-इन चारों चीजों को मिलाकर किसी डिब्बे में भरकर रख लें।

कैसे लगाएं एंटी एजिंग उबटन
-इस उबटन को लगाने के लिए बस एक चम्मच तैयार पाउडर को लें और दही में भिगोकर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें। जब ओट्स फूल जाएं तो इन्हें मसलकर चेहरे पर लगा लें।
करीब दो से तीन मिनट हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।
-रोजाना इस उबटन से चेहरा धोने पर कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।
-आंखों और होंठो के पास दिखने वाली फाइन लाइंस खत्म होगी और साथ ही स्किन ग्लो करने लगेगी।
-वहीं चेहरे पर होने वाली पिग्मेंटेशन, काले धब्बे भी खत्म होंगे। तो हर रोज चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश की बजाय इस होममेड उबटन का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This