महासमुन्द। महासमुन्द पुलिस ने 6 नवम्बर को ग्राम कनेकेरा के बगीचा में 52 पत्ती तास से रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सुचना पर पुलिस ग्राम कनेकेरा के आम बगीचा के पास पहुंची, जहां कुछ जुआरी बगीचा में पेड़ के नीचे एक सफेद रंग की तालपतरी झिल्ली को बिछाकर चिमनी की रोशनी पर 52 पत्ती तास से रूपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपी गिरधर सोनी के पास से 100 रूपये एवं फड से 700 रूपये, धनेश साहू के पास से 200 रूपये एवं फड से 1600 रूपये, ज्ञान कुमार साहू के पास से 100 रूपये एवं फड से 500 रूपये, युवराज साहू के पास से 310 रूपये एवं फड से 1600 रूपये, प्रकाश साहू के पास से 220 रूपये एवं फड से 1800 रूपये, दशरथ नारंग के पास से 100 रूपये एवं फड से 1700 रूपये, चुम्मन यादव के पास से 200 रूपये एवं फड से 1300 रूपये तथा मनोज साहू पास से 100 रूपये एवं फड से 1000 रूपये तथा मौके से 02 नग मोटर साकयल TVS हैवी ड्युटी क्र. CG 04 FC 9997 व पैशन प्रो क्र. CG 04 ND 2520 जप्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 3,(2) छ0ग0 जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
