जमशेदपुर : डोबो मुख्य सड़क के पास खुला क्वांटम ई स्कूटी के शोरूम का हुआ शुभारंभ जिसमें 1.10 लाख से लेकर 1.45 लाख के रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा। क्वांटम ई स्कूटर में हर छेत्र में काम करने वालो के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। क्वांटम ई स्कूटर एक बार के चार्ज में 65 किलोमीटर तक चलेगी। क्वांटम e स्कूटर मध्य वर्ग को मद्देनजर में रखते अपना स्कूटर बनाती है। 200 किलो तक का वजन ये स्कूटर लेकर जा सकती है। आगामी काली पूजा के सीजन में कंपनी के तरफ से 220ग्राम के चांदी के सिक्के और कई आकर्षक उपहार मिलेगा।।