महिलाए मंडल शहरबेड़ा द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में असामाजिक लोगो का मूर्ति नही लगाने का किया विरोध

एंकर: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शहरबेड़ा चौक में आज महिलाए मंडल के समिति द्वारा सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर के आसपास स्व०मानसिंह मार्डी की आदिवासी समुदाय द्वारा मूर्ति लगाने को लेकर सोशेल मीडिया पोस्ट किया था ।मूर्ति लगाने की चर्चा होने लगा , जिसके विरोध में आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के तराई शहरबेड़ा चौक स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर परिसर में पद्मावती महतो की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। हनुमान मंदिर परिसर में किसी असामाजिक लोगो का मूर्ति स्थापना करने नही देंगे ,आदिवासी समुदाय के लोग साथ ही उनके चाहने वाले आपने गांव के चौक चोहराई में लगाए जिसे हम सभी महिलाए मंडली तैयार हे।जिसे कोई आपत्ती नही लेकिन मंदिर परिसर मूर्ति स्थापना करके लगाने के विरोध में अनुमंडल से जिला व राज्य स्तर तक आवाज उठाएंगे । हमारे मंदिर परिसर के आसपास ग्राम देवता रहते हे, जिसका मंदिर है।इस क्षेत्र में पूजा अर्चना करने हम लोग प्रतिदिन पहुंचते है। हम लोगो का प्रवित्य स्थान हे। उस जगह किसी तरह के शहिद स्थल बनने नही देंगे ।मानसिंह मार्डी कोई नेता मंत्री रहा ,राज्य नीति सड़यंत्र के तरह इस जगह को बिबाधित जगह बनाने जा रहा हे।जिसके विरोध हम सभी महिलाए मंडली एक साथ है।

buzz4ai

वाइट: पद्ममावती महतो महिलाए समिति शहरबेड़ा।

विओ: टाटा रांची मुख्य राजमार्ग स्थित एनएच 33 चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य गेट पर सार्वजनिक हनुमान मंदिर सन 2002 से स्थापित किया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से राधा जीविका सखी मंडल , मां मनसा आजीविका सखी मंडल, अन्नपूर्णा आजीविका सखी मंडल ,बिनापानी आजीविका सखी मंडल साथ अन्य महिला मंडल शहर बेड़ा के सैकडो महिलाए उपस्थित होकर मंदिर परिसर जय श्री राम का नारा से गूंज उठे शहरबेड़ा चौक ,महिलाए में देखा गया एकता की प्रतीक ।

वाइट: सजना देवी मंडली

वाइट: मंजुड़ा महतो मंडली

वाइट: चंदन कुमार सिंह शहर बेड़ा गांव

विओ: कुछ स्थानीय राजनीति के लोगो द्वारा खेल खेले जा रहा हे।हनुमान मंदिर की मूर्ति को पूर्व में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षत्रि पूर्ति किया था । मानसिंह मार्डी की मृत्यु के बाद कुछ लोगो मंदिर परिसर में रातो रात पत्थर गाड़ी करके अशांति फेलाने की कार्य किया । जिसका हम सभी शहरबेड़ा ग्रामीण महिलाए समिति के सहयोग में और उन लोगो को विरोध करते हे। हम महिलाए समिति मंडल द्वारा मंदिर परिसर में मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगने नही देंगे , जिसका विरोध जताए गया। अब महिलाए में देखा गया आक्रोश हमारे धर्म के प्रति असामाजिक लोगो द्वारा अशांति फेलाने की कार्य कर रह जिसे कदापि बर्दास्त नही करेंगे ।जिसके लिए हम महिलाए मंडली कदम कदम पर साथ है

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This