दिवाली पर घर की पुताई कराने का बजट नहीं तो आजमाएं सफाई का ये तरीका

दीवाली आने में कुछ ही समय बाकि है ऐसे में लोग घर की साफ़ सफाई में जुट गए है। जरुरी नहीं की दीवारों की चमक को बनाए रखने के लिए समय-समय पर इसे पेंट कराना जरूरी होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी उपाय हैं, जिसकी मदद से पुताई की जरूरत को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।

buzz4ai

हर कोई अपने घर को सुंदर और चमकता हुआ रखना चाहता है। खासतौर पर घर की सफाई त्योहारों पर बहुत ही जोर-शोर शुरू हो जाती है। कई सारे लोग अपने घरों में पेंट भी करवाते हैं। ऐसा माना जाता है कि साल में एक बार पेंट कराने से घर की चमक बरकरार रहती है। लेकिन यह बहुत खर्चीला काम होता है। इसलिए आमतौर पर लोग हर साल पेंट नहीं कराते हैं। ऐसे में बिना पेंट किए घर की दीवारों को चमकाने के यहां बताए गए उपाय आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं।

घर को चमकाने के लिए करें ये काम

घर को चमकाने के लिए सबसे पहले इसके कोने-कोने से डस्ट का सफाया करें। इसके लिए आप बस एक झाड़ू की जरूरत होगी। लेकिन डस्टिंग का काम शुरू करने से पहले साफ कपड़ों और फर्नीचर को अच्छी तरह से कवर कर लें वरना सफाई का काम बहुत बढ़ सकता है।

दीवारों पर दाग-धब्बे लगे हो तो इसे दोबारा पेंट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है। इसलिए यदि आपको होम पेंटिंग का पैसा बचाना है तो इनका सफाया कर दें। इसके लिए गुनगुने पानी में डिश लिक्विड और विनेगर मिलाकर जरूरत के अनुसार घोल तैयार कर लें। फिर इसमें सॉफ्ट स्पंज भिगोकर हल्के हाथों से दाग पर घिसें। थोड़ी देर बाद साफ गीले कपड़े से इसे पोंछ लें।

दीवारों पर अगर जिद्दी दाग लगे हो तो इसे हटाने के लिए बराबर मात्रा में विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे दाग पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे स्पंज से हल्के-हल्के रगड़ कर साफ कर लें।

 

वालपेपर घर को डेकोरेट करने का सबसे सस्ता उपाय है। ऐसे में यदि सफाई के बाद भी दीवार का कोई हिस्सा आपको गंदा दिख रहा है तो इसे आप वॉलपेपर से कवर कर सकते हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This