जमशेदपुर के परसुडीह के गदड़ा विकास भवन के पास फेज बदलने के विवाद के मामले का
पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है. इस मामले में चाकू मारने वाले दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी सूरज जयसवाल ( 32 ) औरशुभ्म जयसवाल (28) की हुई है, जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. परसुडीह थाना प्रभारी ने मामला का खंडन करते हुए बताया किगदड़ा में आशू घर का फेज बदल रहा था उसी बीच सूरज ने देखा कि आशू अपने दोस्तों के साथ घर का फेज बदल रहा है. तभी उसने कहा कि अगर उसकेघर की लाइन कटेंगी तो उनके घर में घुस कर मारेंगे. इसी बात को लेकर दोनों के विवाद हो गया. जहां सूरज का भाई शुभ्म चाकू लेकर आया और आशू और उसके दोस्त भोला पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये. आनन फानन में उसे टीएमएच के बाद रिम्स रेफर किया गया. जहांडॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया और दूसरे का इलाज किया गया. पुलिस ने बताया कि बहुत ही छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ जिमसे आशूकी मौत हो गई