आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा अनावरण समारोह को सफल बनाने के लिए आजसू पार्टी द्वारा एक बैठक किया गया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा की भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोड़ाम में लगेगी जो बहुप्रतीक्षित मांग थी साथ ही उनके सपनो का झारखंड की परिकल्पना को लेकर पूरे राज्य में आजसू अभियान चलाएगी और उनके आदर्शो और विचारो के साथ निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे ।
बैठक में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अपना विचार दिया।सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी को जिम्मेदारी सौंपा गया।
बैठक में मृत्युंजय सिंह ,मानिक महतो,श्याम कृष्ण महतो , छुटूलाल सिंह, रमानाथ महतो परमेश्वर महतो,मेनका किस्कू,देवजानी दास, सुभद्रा महतो,रेणुका महतो के साथ साथ आजसू पार्टी एवं आजसू पार्टी के सभी अनुसंगी इकाई के पधाधिकारी उपस्थित थे।