आंध्रा एसोसिएशन में आंध्रा दिवस मनाया गया

जमशेदपुर :1 नवंबर 2023 को आंध्रा एसोसिएशन कदमा में आंध्रा दिवस बनाया गया है उपाध्यक्ष के श्रीनिवास राव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के श्रीनिवास राव ने कहा स्वतंत्रता सेनानी श्री रामलू ने तेलुगू वासियो के विकास के लिए आंदोलन कर आंध्र प्रदेश का गठन करवाया इनके बदौलत पूरे विश्व में तेलुगू वासियो का एक अलग पहचान बना है ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को मैं शत-शत नमन करता हूं , महासचिव ए भास्कर राव ने कहा पोट्टी श्रीरामलू के आंदोलन के कारण जब भाषा के आधार पर राज्यों का गठन हुआ तो आंध्रा प्रदेश को भारत का पहला राज्य घोषित किया गया ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को नहीं बोलना चाहिए और उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी तेलुगू वासियो को जाति के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए, इस मौके पर बी सुधाकर राव, पी जी यस मूर्ति ,पी कैलाश राव , जोगा राव,गणेश राव , रवि , श्रीनिवास राव , पदमा जी शामिल थे ,

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।