महिला शिक्षिका को झांसे में लेकर 1 लाख नकद व जेवरात पर बदमाशों ने किया हाथ साफ

पटना। राजधानी पटना में अपराधिक घटनाए चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदात को अंजाम देदे रहे है। इसी कड़ी में आज दानापुर में शिक्षिका से छिनतई का मामला सामने आया है। बता दे की बदमाशों ने महिला शिक्षिका को झांसे में लेकर 1 लाख नकद व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता हीरामणि देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। वही इसके बाद पुलिस CCTV का फुटेज खंगाल रही है। महिला शिक्षिका ने बताया की पालीगंज के रामनगर से एक लाख रुपए, तीन भर सोने का चेन और एक जोड़ी कान बाली लेकर सगुना मोड़ स्थित अपने घर आ रही थी। जैसे ही वह सगुना मोड़ गाड़ी से उतरी एक युवक ने रोका व पैसा मांगने लगा। महिला को अपने बात में उलझाते हुए पर्स ले लिया व उसमें एक कागज का बंडल डालकर लौटा दिया। चेक करने पर नकदी और जेवर गायब थे।
वही इस घटना के बाद महिला ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। CCTV में बदमाश की तस्वीर सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिल छानबीन कर रही है। वही इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने महिला को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This