अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

सहरसा : बिहार के सहरसा में पूजा के लिए सामान खरीदने बाजार गई महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। घटना नगर थाना क्षेत्र के भावी साह चौक की है।

buzz4ai

मृतक महिला की पहचान सिमराहा निवासी मनोज यादव की 40 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीतू देवी करवाचौथ और छठ पर्व की खरीददारी करने बाजार गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को भीड़ के चंगूल से मुक्त कराया और अपने कब्जे में ले लिया।

उधर, आक्रोशित लोगों ने सहरसा-मधेपुरा बायपास रोड स्थित भावी साह चौक के पास सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लोगों का आरोप था कि ट्रक पर क्षमता से अधिक FCI का अनाज लोड था और ड्राइवर शराब के नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हो गया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This