जगदलपुर। शहर से 20 किमी दूर घाटलोहगा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार सडक़ पार कर रही स्कूली छात्रा को बचाने के चक्कर में पेड़ में जा टकराई। इस हादसे में कार चालक युवा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भिजवाया गया, वहीं परिवार के लोग मौके पर आ पहुंचे।
बस्तर पुलिस ने बताया कि शहर के एक युवा व्यवसायी दिशांत त्रिपाठी की नेशनल हाईवे 30 में घाट लोहंगा के टोल प्लाजा के पास एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब व्यापारी अपनी कार में सवार होकर बस्तर की ओर जा रहे थे, उसी समय सडक़ पार कर रही एक स्कूली बच्ची को बचाने के चलते दिशांत त्रिपाठी ने तेज रफ्तार में अपनी कार को मोड़ा, जिससे कार बेकाबू हो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक युवक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोधघाट का रहने वाला था और हाल ही में उसे दो जुड़वा बच्चे भी हुए थे। बताया जा रहा है कि किसी काम से वह बस्तर जा रहा था और इसी दौरान घाट लोहंगा के पास यह सडक़ हादसा हुआ।