रांची : राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन तस्करों को फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद किए है.
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर डोरंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें पुलिस की टीम ने करीब 40 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसमें डोरंडा के रहने वाले मनोज कुमार, अभिषेक कुमार और सेल सिटी के राज नारायण गोस्वामी के नाम शामिल है. सभी आरोपियों से पुलिस डोरंडा थाना में पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.