रांची : राजधानी रांची में पुलिस ने चार लोगों को ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र का है जहां ट्रैक्टर से सीमेंट और करकेट शीट लेने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने भाड़ा बुक किया था. जिसके बाद ड्राइवर समान पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर लेकर चला गया लेकिन उसके बाद ड्राइवर और उस व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ आने लगा जिसने ट्रैक्टर में सामान ले जाने को लेकर भाड़ा बुक करवाया था. इसके बाद ट्रैक्टर के मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया.
बता दें, यह मामला पिछले 26 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास का है. मामले में ट्रैक्टर के मालिक सुनील कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर JH02AE-1536 को किसी व्यक्ति द्वारा बुक किए जाने पर ड्राइवर गाड़ी लेकर चला गया लेकिन उसके बाद उसका नंबर ऑफ आने लगा. जिसके बाद उसने (ड्राइवर के मालिक) चोरी की आशंका जताते हुए ओरमांझी थाना में कांड 114/23, धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया.
इधर, इस मामले में गुप्त सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रैक्टर चालक सौरभ रजवार को रामगढ़ से गिरफ्तार किया. जबकि इसी कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं मामले में गिरफ्तार सभी अरोपियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए है. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर को गोविंद कुमार नाम के व्यक्ति के घर से बरामद कर लिया. मामले में कार्रवाई के दौरान जिन चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें ओरमांझी के हरचंद थाना क्षेत्र निवासी रंथु उरांव, रामगढ़ के कोल कंपनी भदानी नगर निवासी दो आरोपी करण कुमार राम, रॉबिन एंथोनी और सिकिदिरी के रहने वाले गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया है.