झारखण्ड:नाइट गार्ड को बंधक बना करीब पांच लाख की संपत्ति की लूट

धनबाद। कच्छी बलिहारी 10/12 पिट में रविवार की रात नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने यहां चारों नाइट गार्ड को बंधक बना करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली. जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे एक बुलेट पर सवार दो युवक कोलियरी परिसर घुस गये. वहां एक चक्कर लगाने के बाद बाहर चले गये. गार्ड कुछ समझ पाते तब तक अचानक 30 – 40 अपराधी घुस गए और रात्रि पाली ड्यूटी कर रहे चार गार्डों का मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद गैस कटर से चानक पिट में घुम-घुम कर करीब दो घंटे तक हॉलेज घर से पिनियन सॉफ्ट, जापानी गियर बॉक्स, हेड गियर, एंगल समेत अन्य लौह सामग्रियों को काटकर गाड़ी में लोड कर ले गये. अपराधी गार्डों के मोबाइल उन्हें वापस कर होशियारी दिखाने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी देकर चले गये. सोमवार की शाम कोलियरी प्रबंधक ने घटना की लिखित सूचना पुटकी पुलिस को दी.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।