स्कूल बस की चपेट में आने से DC के बॉडीगार्ड की मौत

रांची : लोहरदगा में तेज रफ्तार की चपेट में आने से लोहरदगा डीसी के बॉडीगार्ड की मौत हो गई. यह हादसा शहर के मुख्य चौराहे पावरगंज के पास का है जहां एक स्कूल बस की चपेट में आकर बॉडीगार्ड मानयुस किंडो (45 वर्ष) की मौत हो गई.

buzz4ai

अपने बुलेट पर सवार होकर ड्यूटी जा रहे थे बॉडीगार्ड
बताया जा रहा है कि वे आज सुबह अपने बुलेट पर सवार होकर ड्यूटी के लिए समाहरणालय जा रहे थे इसी दौरान पावरगंज के पास सामने से आ रही लिवेंस एकेडमी स्कूल की बस से उनके बाइक की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. डीसी के बॉडीगार्ड मानयुस किंडो अपने परिवार के साथ शहर के मधुबन टोली में रहते थे.

झारखंड पुलिस में 2004 बैच के हवलदार थे मृतक
मानयुस किंडो (45 वर्ष) झारखंड पुलिस में 2004 बैच के हवलदार थे. इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, सिविल एसडीओ अमित कुमार सहित कई वरीय अधिकारी लोहरदगा जिला सदर अस्पताल पहुंचे. मौके पर काफी संख्या में पुलिसकर्मी और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और मृत पुलिसकर्मी के परिजन मौजूद थे.

अधिकारियों ने परिजनों को दी सांत्वना
मौके पर सिविल एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में उपायुक्त के बॉडीगार्ड की मौत हो गई है. इस मामले की पूरी जांच और कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही वरीय अधिकारियों से परामर्श कर लोहरदगा में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया जाएगा.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।